आप की भतीजी यानि आपके छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी 41 वर्ष की उम्र में दिल की बीमारी से मर गई. वो अपनी जीविका चलाने के लिए कपड़े सिलने का काम करती थी.
मोदी जी आप को शर्म आनी चाहिए कि आपने अपने परिवार और अपने भाईयों को अपनी कैबिनेट में या राजनीति में लाने का ज़रा भी प्रयास नहीं किया
आप को इस बात के लिए भी शर्म आनी चाहिए कि आप के भाई साधारण नागरिक का जीवन जी रहे हैं और आप की भतीजी गरीबी में मर गई.
मोदी जी आप को शासन चलाने की कला मुलायम सिंह से सीखनी चाहिए.
सेफई के उसके परिवार के करीब 36 सदस्य आज उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के पदों पर सुशोभित हैं.
मुलायम सिंह जिन्हें दो वक़्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब होती थी आज करोडपति ही नहीं अरबपति हैं.
तीस वर्ष पहले बहन मायावती (BMW) का पूरा परिवार दिल्ली में एक कमरे में रहा करता था. आज मायावती के भाई का बंगला सुन्दरता में ताज महल को भी मात दे रहा है.
देवगोडा अपने पोते को 100 करोड़ की बहु भाषाई फिल्म में बतौर सुपर हीरो उतार रहे हैं. कर्नाटक के हासन जिले में आधी से ज्यादा खेती की ज़मीन देवगोडा परिवार की है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बेटा सरकारी अस्पताल में मुख्य चिकित्सक है. छोटा पुत्र जिसका अभी हाल में निधन हुआ है, उसका ब्रुसेल्स में बड़ा कारोबार है और उसके बच्चे जर्मनी में पढ़ रहे हैं
सोनिया का दामाद जो कि मुरादाबाद में पुराने पीतल के आइटम बेचा करता था, आज पांच सितारा होटल का मालिक है, उसका शिमला में एक महल है और लक्ज़री कारों का मालिक है जबकि आप की माँ आज भी ऑटोरिक्शा में चलती है और आप के भाई ब्लू कॉलर जॉब यानि मेहनत मजदूरी कर रहे हैं.
आप की एक भतीजी शिक्षामित्र है (आप उसे टीचर की नौकरी भी नहीं दिलवा पाए) और दूसरी कपडे सिलती है तथा ट्यूशन पढ़ा कर अपनी जीविका चला रही है
मोदी जी देश बहुत शर्मिंदा है कि आप प्रधानमंत्री होते हुए भी अपने भाईयों को MLA या MP का टिकट नहीं दिलवा पाए.
आप चाहते तो अपनी बहनों को राज्य सभा में MP बनवा सकते थे और आप के जीजा जिला स्तर के चुनाव लड़ कर ब्लॉक प्रमुख तो बन ही सकते थे. आप सीखने में बहुत सुस्त हैं.
15 वर्ष तक गुजरात में और प्रधानमंत्री का आधा कार्यकाल दिल्ली में बिताने के बाद भी आप लालू, मुलायम, सोनिया गाँधी, बहन मायावती से कुछ भी नहीं सीखे और अपनी रसोई का खर्च भी खुद वहन कर रहे हैं.
यह अवश्य ही समकालीन भारतीय राजनीति नहीं है.🇮🇳
परंतु मैं आपको salute करता हूँ और मुझे गर्व है कि आप हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री हैं।
best Tally Institute in Pitampura
ReplyDelete